After BA pass what can I do। After BA BESt courses। BA के बाद क्या करे। BA के बाद के कोर्सेज
B.a कर लिया है??? हां/ ना।।। अगर आप भी इन विद्यार्थियों में से है, जो अभी अपने ग्रेजुशन के फाइनल ईयर में है या अभी हाल ही मैं अपनी ग्रेजुएशन की degree को उन्होने पूरा किया।।
आप सोच रहे है की After BA हम क्या करे,,, कोनसा कोर्स करे,, तो ये पोस्ट शायद आपके लिए हो सकती है।।।।
इस पोस्ट में आपके लिए कुछ After BA courses है जिनके बारे में आप आगे जानेंगे,ये कुछ ऐसे कोर्स है जिनको आप अपनी BA पूरी होने के बाद कर सकते हो
1. Government exam preparation
शायद आप सोच रहे हो की ये तो महज एक सरकारी नौकरी की तैयारी की बात है,,, इससे क्या होगा,,तो असल में आप यही पर आके मात खा जाते है। आपने कुछ करने के लिए ही BA की होगी। ये तो है नही की चलो मजे मजे में BA कर लेते है, फिर बाद की बाद में देखेंगे। अगर आपकी भी यही सोच है तो बेशक आप ये पोस्ट छोड़कर जा सकते हो
आज के समय में लगभग हर लड़की या लड़का,, खासतौर से अगर बात की जाए एक मध्यम वर्गीय परिवार की तो उनका सपना होता है की वो भी सरकारी नौकरी को पाए और आगे अपना जीवन आराम से बिताए। इसके लिए तो आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करनी हो होगी। क्योंकि जहा तक हमारा मानना है की तैयारी से ही कुछ हासिल हो सकता है,, हर किसी का तुक्का नही लगता है।
2. MA
BA के बाद अगर सबसे पहले किसी का नाम आता है तो वो है MA । अगर आप upsc की तैयारी करते है,, शिक्षक बनना चाहते है,,आपका सपना है एक प्रोफेसर बनने का तो आप मास्टर डिग्री की तरफ जा सकते है। आप अपने पसंदीदा विषय से अपनी मास्टर डिग्री कीजए। आपके सामने एक अच्छा मौका होता है MA के बाद क्योंकि सरकारी ना सही आप प्राइवेट अध्यापक की नौकरी में आसानी से जा सकते है।
3. JBT/ B.ED/M.ED
अगर आप teaching line में जाना चाहते है,, और एक शिक्षक बनना चाहते है, तो आपके सामने एक और ऑप्शन उपलब्ध है जेबीटी या b.ed करने का। क्योंकि अगर आप जेबीटी करते है तो आपको एक प्राइमरी टीचर की जॉब आसानी से मिल सकती है,, वही अगर आप B.ED/ करते है तो आपको सीनियर सेकेंडरी में आसानी से अध्यापक की नोकरी मिल सकती है,, बस आपको कुछ पात्रता परीक्षा पास करनी होती है।
अगर आप M.ED करते है तो आपके सामने एक और ऑप्शन उपलब्ध होता है,, कॉलेज लेवल पर पढ़ाने का।। इसलिए अगर आप टीचिंग लाइन में जाना चाहते है तो आपको ये पोस्ट आसानी से मिल सकती है।
4. LLB
एक और ऑप्शन आपके सामने है,, वो है LLB का। अगर आपकी रुचि भारतीय कानून में है,, संविधान में है,, आप लॉ की तरफ जाना चाहते है।।एक वकील बनना चाहते है तो आप एलएलबी की डिग्री कर सकते है
5. Hotal management
BA के बाद एक और ऑप्शन आपके पास होता है वो होता है होटल मैनेजमेंट का । इसमें आने वाले समय में बहुत स्कोप है। इसके अलावा ये course करने के बाद आपको कुछ ज्यादा काम के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आपको आसानी से किसी भी बड़े होटल में B/C ग्रेड तक का काम आसानी से मिल जायेगा
6. Diploma courses
अगर आप भी कुछ हट के करना चाहते हो तो आप अलग अलग डिप्लोमा या अलग अलग कोर्सेज की तरफ जा सकते है। इनमे से कुछ है,,, MBA
Computer courses, software courses,etc। इसके अलावा भी बहुत से कोर्सेज है जिनको की आप कर सकते हो। इन कोर्सेज में भविष्य में आपको बहुत ही ज्यादा स्कोप दिखने को मिलेगा। क्योंकि आजकल हर एक चीज डिजिटल होती जा रही है तो,,इस डिजिटल के जमाने में आपको भी कुछ अपनी तैयारी कर लेनी चहिए।
अगर आपको ये पोस्ट पसंद आती है तो आपसे गुजारिश है कि इसे शेयर ज़रूर कीजिए
अगर आपको इस पोस्ट में कुछ भी गलत लगता है,,या डाउट है तो आप हमें contact कर सकते है।
0 Comments