Online paisa kaise kamaye without investment in hindi। Earn money with google adsense
यह पोस्ट एक ऐसे टॉपिक के बारे में है, जिसे आज के समय में लगभग हर कोई जानना चाहता है। हर एक को आज के जमाने में पैसे को सख्त जरूरत है,और पैसों को पाने के लिए कोई भी व्यक्ति,या औरत किसी भी हद तक जा सकते है।।(ऐसा हमारा मानना है, आपके विचार इसमें शायद कुछ अलग हो सकते हैं)। आज के समय में जहां तक हमारा मानना है, एक मेहनत मजदूरी करने वाला अपने और अपने परिवार का पालन पोषण कर लेता है,,लेकिन जब एक स्टूडेंट पर बात आए तो वो शायद ऐसा नही कर पाए।।। क्योंकि पढ़ने और एक साथ काम करने में बहुत ज्यादा ही अलग लेवल हो जाता है।।
Mobile se paise kaise kmaye
ऐसे में हम देखते है की लगभग हर एक विद्यार्थी आज ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में सोच रहा है। आज लगभग हर एक व्यक्ती के पास एक स्मार्ट फोन जरूर है, जिससे की वो पैसे कमा सकता है।।
एक स्टूडेंट के पास इतना ज्यादा पैसा तो नहीं होता है की वो कहीं पर इन्वेस्ट करके कुछ कमाए। ऐसे में हर एक व्यक्ती सबसे पहले एक ऐसे विकल्प की ओर जाना चाहता है, जहां उसे महज ही बिना किसी इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने का तरीका मिल जाए,और वो थोड़ा या ज्यादा अपने कामनुसार इनकम कर सके।
अगर आप भी कुछ ऐसी ही दुविधा में है तो आपके पास कुछ ऑप्शन हो सकते है,आप इनमे से किसी भी एक पर या इन सभी पर एक साथ अपने काम की शुरूआत कर सकते है।।
Earn money from youtube
1. आज के इस डिजिटल की और बढ़ते युग में अगर पैसे कमाने का सबसे आसान और सबसे फायदेमंद अगर कोई काम हैं तो वो है यूट्यूब पर वीडियो बनाना । आप सभी यूट्यूब पर विडियोज अवश्य देखते होंगे,,और ये भी जानते होंगे की यूट्यूब से पैसे कमाया जा सकता है, वो भी बिना कोई इन्वेस्टमेंट किए। आइए हम आपको बताते है की आप यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते है।।
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए/youtube se paise kaise kmaye
YouTube से पैसे कमाने के लिए आपके पास सिंपल सा एक स्मार्टफोन होना चाहिए,जिससे की आप यूट्यूब पर अपनी विडियोज बना सके।
1. सबसे पहले आपको यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होगा। इसके लिए आप कोई भी अच्छा सा नाम रख सकते है,,जो को हो सकता है भविष्य में आपके लिए एक लैंडमार्क बन जाए।।
अगर आपको चैनल बनाना नही आता है तो आप यूट्यूब पे ही देख के सिख सकते हो की यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाए।।
2. चैनल बनाने के बाद आपका सिर्फ एक काम रह जाता है और वो है जल्दी से जल्दी अपने चैनल पर 1000 सबस्क्राइबर और 4000 घंटे का वॉचटाइम पूरा करने का। इसके लिए आपको लगातार वीडियो बनाने होंगे और उन्हें यूट्यूब पर अपलोड करना होगा। आप किसी भी टॉपिक पर विडियोज बना सकते है।लेकिन हम कहना चाहेंगे की जिस भी टॉपिक पर आपकी अच्छी पकड़ है आप उसी पर वीडियो बनाइए।। आपको लगातार विडियोज अपलोड करने होंगे , ये ना हो को आप एक वीडियो आज अपलोड करे और अगली वीडियो को 10 दिन बाद,, मन मर्जी से आप सफल नहीं हो पाएंगे (ऐसा हमारा मानना है)।
3.जैसे ही आपके 1000subscribes और 4000 हजार घंटे का वॉचटाइम पूरा हो जाए,,तो आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हो,जैसे ही आपको गूगल एडसेंस का अप्रूवल मिल जाए,,उसी समय से आपकी earning शुरू हो जाती है,वो भी बिना कोई इनवेस्ट किए। हां, आपको अपने टाइम का इसमें जरूर इनवेस्ट करना पड़ेगा।।😂😂
Blogging se paise kaise kamaye
2
ब्लॉगिंग - दूसरा तरीका है, ब्लॉगिंग का जिससे की आप घर बैठे अपने मोबाइल से ही पैसा कमा सकते है। इसमें आपको बस लिखना होता है। अब ये आप पर निर्भर करता है की आप क्या करते है,किस प्रकार से लिखते है,और आपकी लिखने की जो स्टाइल है वो कितनी बढ़िया है।ब्लॉगिंग के लिए आपके पास कई ऑप्शन होते है जैसे की wordpress ,blogger, site wix etc..
सबसे पहले बात की टॉपिक को तो बिना इन्वेस्टमेंट के आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाना चाहते है तो आप blogger पर जा सकते है। ब्लॉगर गूगल का ही एक प्लेटफार्म है। इसमें आप बिना किसी domain और hosting के भी अपना ब्लॉग बना सकते है।
इसमें आपको फ्री में गूगल की ओर से ही .blogspot .com ka डोमेन मिल जाता है।
आपको बस गूगल पर ब्लॉग बनाकर उस पर बस बढ़िया से क्वालिटी कंटेंट लिखने होंगे, क्योंकि जब आप गूगल एडसेंस के लिए अप्लाई करोगे तो एडसेंस आपके क्वालिटी कंटेंट को ही अप्रूव करेगा।।
अगर आपके पास 500-600 रुपए तक का बजट है तो आप एक बड़िया सा डोमेन खरीदकर अपने ब्लॉगर ब्लॉग में कनेक्ट कर सकते हो। Domain आपकी साइट/ ब्लॉग का url होता है,,जो की एक पहचान होती है।।
इसके अलावा अगर आपके पास 3000/4000 रुपए तक का बजट है तो आप वर्डप्रेस पर अपनी साइट बनाए। क्योंकि 3000/4000हजार में आपको आसानी से कोई भी अच्छी hosting और अच्छा सा domain मिल जायेगा।
अगर आपके पास इतना बजट नही,है और आप डोमेन और होस्टिंग नही खरीद सकते है तो आप गूगल blogger पर हो ब्लॉग बनाकर काम शुरू कर सकते है। अगर आप हमारी राय माने तो आप कम से कम 1 डोमेन तो जरूर खरीद ले,और उसे ब्लॉगर से कनेक्ट कर ले।
अगर आपको ब्लॉगर के बारे में जानना है, और अपना ब्लॉग बनाना है तो आप यूट्यूब पर इसे सर्च कीजिए आपके सामने हद से ज्यादा वीडियो आ जाएगी। आप उनसे देखकर सीख सकते है।।
3. Freelancing/freelancers
एक और अलग रास्ता है वो है फ्रीलांसिंग का । इसमें आप बहुत से कार्य कर सकते है , जैसे की डाटा एंट्री, Software development, editing,news, app developing, site making, seo etc. फ्रीलांसर में आपको बहुत सा काम मिल जाता है। इंटरनेट पर बहुत सी ऐसी साइट्स है जो को फ्रीलांसर के लिए वर्क उपलब्ध करवाती है।। आप को ऐसी बहुत सी साइट्स मिल जायेगी।।
ये थे कुछ प्रमुख काम जो आप कर सकते हो बिना किसी इन्वेस्टमेंट के। लेकिन अंत में हम आपको यही कहना चाहेंगे की अगर आप कुछ करना चाहते हो तो उसमे निरंतरता होनी बहुत ही ज्यादा जरूरी है। आपको अपने समय को इसमें लगाना होगा। अगर आप पूर्ण मन से और निरंतरता से इनमे से किसी भी प्लेटफार्म पर काम शुरू करते है तो ,,आप एक निश्चित समय के बाद अपनी मेहनत के फल को जरूर चखेंगे।।
0 Comments